14 मैचों से अजेय दबंग दिल्ली ने जयपुर को 2 अंक से हराया, तीसरे स्थान पर पहुंची

Live 7 Desk

पुणे 21 दिसंबर (लाइव 7) दबंग दिल्ली केसी ने 14 मैचों से अजेय रहते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी दिल्ली ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से हराया।
जयपुर ने अपना 22वां मैच खेला औऱ वह पांचवें स्थान पर रहते हुए प्लेआफ में पहुंच चुकी है लेकिन दिल्ली के पास अभी भी एक मैच है। निश्चित तौर पर वह सीधे सेमीफाइनल खेलना चाहेगी औऱ इस क्रम में आज उसके हीरो रहे आशू (12) की अहम भूमिका होगी। जयपुर के लिए आज अर्जुन ने सुपर-10 लगाया जबकि अंकुश ने चार अंक लिए।

Share This Article
Leave a Comment