मुंबई, 13 मार्च (लाइव 7) अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म आजाद से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म आजाद का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है।यह फिल्म इस साल प्रदर्शित हुयी है।फिल्म आजाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई है।
नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘आजाद’ 14 मार्च से ओटीटी पर उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी इंस्टाग् पोस्ट में लिखा, “बहादुरी, वफादारी और जंग आजादी की, नेटफ्लिक्स पर देखें आजाद, 14 मार्च से होगी स्ट्रीम।”
लाइव 7