10 अगस्त को भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर होगा फिल्म भूत का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर

Live 7 Desk

मुंबई, 04 अगस्त (लाइव 7) विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह और अवधेश मिश्रा की फिल्म भूत का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 10 अगस्त को भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर होगा।

विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह और अवधेश मिश्रा की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म भूत का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 10 अगस्त को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर होगा।

अभिनेता-निर्देशक अवधेश मिश्रा ने कहा कि वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के जरिए, फिल्म भूत का आनंद दर्शकों अपने घरों में ले पाएंगे। इस प्रीमियर के जरिए दर्शक अपने घरों में बैठकर ही इस हॉरर थ्रिलर का आनंद ले सकेंगे। यह फिल्म दर्शकों को रोमांचित करने और उनके दिलों में डर का अहसास कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस खास मौके को बिल्कुल भी मिस न करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस मनोरंजक फिल्म का आनंद लें।

वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म भूत के निर्माता   सिंह, समीर आफ़ताब,   सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, श्रुति राव,राधा सिंह, अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, महेश आचार्य, रोहित सिंह मटरू, के.के.गोस्वामी, बालेश्वर सिंह, हीरा यादव मुख्य भूमिका में हैं। बैनर मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट और वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शंस है। संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार साहिल सुल्तानपुरी एवं शेखर मधुर है। छायांकन जगमिंदर सिंह हुंदल हैं। संकलन संतोष हरावड़े हैं। नृत्य महेश आचार्य, कला रणधीर एन. दास, मारधाड़ हीरा यादव, वेशभूषा विद्या-विष्णु की है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment