09 सितंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा श्रीमद  ायण

Live 7 Desk

मुंबई, 08 सितंबर (लाइव 7) ‘श्रीमद  ायण’ 09 सितंबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

‘श्रीमद  ायण’ 12 अगस्त से सोनी सब पर अपने भव्य नए अध्याय के साथ प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीमद  ायण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर भी 09 सितंबर से प्रसारित होगा।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर एक प्रोमो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी दी है।

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, दोहो और चौपाइयों को सुनकर हम सब बड़े हुए हैं।और उसमे बसे आदर्शो और ज्ञान ने हमारे जीवन की नीव है जो रखी है।देखिए श्री   की महागाथा, श्रीमद्  ायण, अब केबीसी से ठीक पहले। श्रीमद्  ायण, 09 सितम्बर से, रात 8:30 बजे #सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment