हेड के शतकीय प्रहार से आस्ट्रेलिया को मिली 157 रन की लीड

Live 7 Desk

एडिलेड 07 दिसंबर (लाइव 7) ट्रैविस हेड (140) के शतकीय प्रहार की मदद से आस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 337 रन बना कर भारत के खिलाफ 157 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।
अपने होम ग्राउंड पर ट्रैविस हेड का बल्ला आज भारतीय गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। अपने 31वें जन्मदिन से महज 21 दिन दूर हेड के आक् क अंदाज के मेजबान ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी कायल हो गये। एक छोर को अंगद के पांव की तरह क्रीज को पकड़े हेड ने लगभग 100 के स्ट्राईक रेट से बेखाैफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने करियर का सांतवा शतक पूरा किया। मो सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होने से पहले उन्होने 17 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाये।

Share This Article
Leave a Comment