हार से आशंकित केजरीवाल रो रहे हैं, फर्जी वोट का रोना: भाजपा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर (लाइव 7) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को फर्जी वोट बनवाने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुये कहा कि उनकी जमीन खिसक गयी है, इसलिये हार से आशंकित होकर वह फर्जी वोट का रोना रो रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान श्री सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल ऐसे धोखेबाज है, जिन्हें उन लोगों के साथ भी धोखा करने में शर्म नहीं आता, जिन्होंने उन्हें 12 सालों तक सत्ता में बैठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा चुनाव जीतने के लिये श्री केजरीवाल ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक ऐसा पता है, जिसमें मकान संख्या ‘जीरो’ है और उस पर 144 वोट बने हुये हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार उन लोगों के बारे में बात कर रही है, जो ए.एस.डी. यानी जो दिल्ली के निवासी नहीं हैं, दिल्ली के मतदाता थे, लेकिन किसी दूसरी जगह चले गये हैं और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिये, लेकिन खेदपूर्ण है कि श्री केजरीवाल इन फर्जी वोटों को बचाने में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में 1,83,323 नये वोट के लिये आवेदन दिये गये हैं। नरेला में 4503, बुराड़ी में 7027, बादली में 4575, रिठाला में 4197, मुंडका में 4501, किराड़ी में 6255 और नांगलोई जाट में 6523, बदरपुर में 6647, ओखला में 4601, गोकलपुर में 5171, मुस्तफाबाद में 5502 और करावल नगर में 7087 आवेदन दिये गये हैं।
इस दौरान श्री वर्मा ने कहा कि खुद को दिल्ली का मालिक कहने श्री वाले केजरीवाल की हमने बौखलाहट भी देखी और हार के डर से अब वह झूठ भी बोलने लगे हैं। उन्होंंने बताया कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के समय दिल्ली में कुल 1,46,000 मतदाता थे, जो इस समय 1,06,000 रह गये हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 22000 नये मतदाता जुड़े हैं, यानी पिछले पांच सालों में 61, 000 मतदाता कम हुये हैं। इस तरह से हर महीने 1000 मतदाता कम हो रहे हैं, जिसके लिये श्री केजरीवाल ने कभी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के समर्थक मतदाताओं को लक्षित करके श्री केजरीवाल की टीम वोट कटवाने का काम कर रही है। नयी दिल्ली विधानसभा में तीन मंडल हैं और इसमें सरोजनी नगर मंडल भाजपा हमेशा से जीतती आ रही है, जहां सबसे ज्यादा वोट से काटे गये हैं।
उन्होंने कहा, “ मैं श्री केजरीवाल को चुनौती देता हूं, जिन पतों का जिक्र कर रहा हूं, वहां मेरे साथ चलें और बतायें कि वे सभी मतदाता कहां हैं और अगर नहीं साबित कर सकते हैं, तो फर्जी मतदाताओं को लेकर जो हमारी बातें कही जा रही हैं, उसमें अपना सहयोग दें। ”
संतोष.श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment