हरियाणा को पांच विकेट से हराकर कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

Live 7 Desk

वड़ोदरा 15 जनवरी (लाइव 7) अभिलाष शेट्टी (चार विकेट) की बेहरीन गेंदबाजी के बाद देवदत्त पड़िक्कल (86) और आर स्मरण (76) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली हैं।
हरियाणा के 237 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल (चार) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाज करने आये के वी अनीश ने देवदत्त पड़िक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। 16वें ओवर में अमित राणा ने अनीश (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। निशांत सिंधु ने देवदत्त पड़िक्कल को आउट किया। पडिक्कल ने 113 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (86) रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कृष्णन श्रीजीत (तीन) रन बनाकर आउट हुये। 46वें ओवर में निशांत सिंधु ने आर स्मरण को बोल्ड कर कर्नाटक को पांचवां झटका दिया। आर स्मरण ने 94 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्को की मदद से (76) रनों की पारी खेली। श्रेयस गोपाल (22) और     (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक ने 47.2 ओवर में 238 रन बनाकर हरियाणा को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली हैं।

Share This Article
Leave a Comment