गाजा 18 अक्टूबर (लाइव 7) हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हया ने गुरुवार को गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की ओर से रिहायसी इमारत में किया गये हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की।
श्री अल-हय्या ने एक वीडियो बयान में कहा कि हमास प्रमुख सिनवार की मौत उनके लडाकू को मजबूत करने का काम करेगी, और कसम खायी की हमास के दुश्मनों को सिनवार को मारने का बुहत जल्द पछतावा होगा। उन्होंने कहा कि गाजा में आतंकवादी समूह द्वारा अभी भी बंधक बनाये गये 101 लोगों को नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बंधकों को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा जब तक कि हमले बंद नहीं किये जायेंगे और इजरायली सेना फिलिस्तीनी क्षेत्र से वापस न निकल जाए।
हमास के वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या ने की गाजा में याह्या सिनवार के मौत की पुष्टि
Leave a comment
Leave a comment