गाजा, 07 अक्टूबर (लाइव 7) हमास के मुख्य लाइव 7कार और उप गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा है कि गाजा में बमबारी शुरू होने के एक साल बाद और हमास के लचीलेपन के बावजूद इजरायल अब भी संघर्ष वि समझौते को रोक रहा है। यह जानकारी डॉन ने समाचार एजेंसियों के हवाले से खबर दी।
अल हय्या ने हमास के अक्सा टेलीविजन पर दिखाए गए एक भाषण में कहा, “हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि फिलिस्तीन का मुद्दा दुनिया में प्रमुख विषय बन चुका है और सभी पक्ष अब यह महसूस करते हैं कि इस क्षेत्र में तब तक कोई सुरक्षा और स्थिरता कायम नहीं हो सकती, जब तक कि हमारे लोगों को पूर्ण अधिकार नहीं मिल जाता है।”
हमले की बरसी पर हमास ने कहा, इजरायल ने संघर्ष वि पर लगाई रोक
Leave a comment
Leave a comment