मेलबर्न 28 दिसंबर (लाइव 7) आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जुझारु प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि संकट में घिरने के बावजूद उन्होने अपने जोड़ीदार नीतीश कुमार रेड्डी के साथ पूरी दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी करने का संकल्प लिया था।
अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा “ हमने सोच लिया था कि स्थितियां चाहे जो भी हों,हमे लड़ना है। जिस तरह से चीजें हुईं वह वास्तव में सुखद थीं। हमारे लिए खुद को अच्छी स्थिति में बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण था। मैं और नितीश एक-दूसरे से कहते रहे कि चाहे कुछ भी हो हम लड़ेंगे। जिस तरह से नीतीश ने बल्लेबाजी की, वह दूसरे छोर से देखने लायक था। हमें बस खेलना था समय कोई मायने नहीं रखता। क्योंकि रन आ रहे थे और साथ ही वे काफी थक भी रहे थे। इसलिए हमारे लिए बीच में काफी समय बिताना जरूरी था।”
हमने सोच लिया था, चाहे कुछ भी हो हम लड़ेंगे: सुंदर
Leave a Comment
Leave a Comment