हमने मखाने पर चर्चा शुरू होने से पहले ही इसके बाजार का अंदाज लगा लिया था: शाश्वत गोयनका

Live 7 Desk

मुंबई, 21 फरवरी (लाइव 7) आरपी   गोयनका समूह के उपाध्यक्ष शाश्वत गोयनका ने शुक्रवार को कहा कि मखाना की चर्चा मुख्य धारा में होती, उससे पहले ही उनकी कंपनी ने स्वस्थ चबेने के रूप में इसके बाजार का अंदाज लगा लिया था।
उन्होंने एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा, “ हमें मखाना के बाजार मूल्य का पता उस समय तब चला था, जब लोगों ने इसे अपनाया भी नहीं था। स्वस्थ नाश्ता एक अप्रयुक्त क्षेत्र था, और हमने इसके मुख्यधारा में आने से पहले ही अवसर को देखा।” आर पी   गोयनका समूह ‘टू यूम’ ब्रांड के तहत स्नैक्स का कारोबार करता है।

Share This Article
Leave a Comment