नयी दिल्ली 30 दिसंबर (लाइव 7) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारियों के मद्देनजर आज यहां स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों के साथ चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा कि बजट की तैयारियों के तहत यह वित्त मंत्री की छठी बैठक थी। इसमें वित्त सचिव एवं दिपम सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों, स्कूली शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य शोध विभाग के अधिकारियों के साथ ही सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार मौजूद थे।
बैठक में भाग लेने वालों में स्वास्थ्य क्षेत्र से टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के निदेशक डॉ़ कैलाश शर्मा, लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं एपिडेमिओलॉजिस्ट डॉ अतुल काेटवाल, राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ़ अभिजीत सेठ और संत जाँस नेशनल एकेडमी ऑफ हेल्थ सांइस के प्रोफेसर डॉ़ हरि मेनन शामिल थे। शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों में श्री विश्वकर्मा स्कील विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राज नेहरू, सेंटर फॉर टीचर एक्रीडेशन के संस्थापक एवं सीईओ ्या वेंकटरमन,
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महासचिव प्रो गीता चौहान , एबीवीपी के राष्ट्रीय ऑगेनाइंजिंग सचिव आशिष चौहान आदि शामिल थे।
शेखर
लाइव 7
स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा
Leave a Comment
Leave a Comment