स्पेसएक्स के स्टारशिप ने आठवीं परीक्षण उड़ान भरी

Live 7 Desk

लॉस एंजिल्‍स, 07 मार्च (लाइव 7) स्‍पेसएक्‍स के विशाल स्‍टारशिप रॉकेट ने गुरुवार को अपनी आठवीं परीक्षण उड़ान भरी।
स्‍टारशिप ने अमेरिकी राज्‍य टेक्सास में ब्राउन्‍सविले के निकट कंपनी की स्‍टारबेस सुविधा से उड़ान भरी।
स्‍पेसएक्‍स के अनुसार, इस परीक्षण उड़ान में पिछले परीक्षण में हासिल नहीं हो पाने वाले उद्देश्‍यों को लक्षित किया जाएगा, जिसमें स्‍टारशिप का पहला पेलोड परिनियोजन, प्रक्षेपण स्‍थल पर ऊपरी चरण को वापस लाने के लिए तैयार किए गये कई पुन: प्रवेश प्रयोग और सुपर हैवी बूस्‍टर का प्रक्षेपण, वापसी और पकड़ शामिल है।
समीक्षा,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment