स्पाई थ्रिलर जी2 में काम करती नजर आयेंगी वामिका गब्बी

Live 7 Desk

मुंबई, 07 जनवरी (लाइव 7) अभिनेत्री वामिका गब्बी स्पाई थ्रिलर फिल्म जी2 में काम करती नजर आयेंगी।

  कुमार सिरिगिनीदी निर्देशित बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर जी2 में अदिवी शेष की मुख्य भूमिका है।इस महत्वकांक्षी पैन इंडिया एक्शन फ्रैंचाइज़ में उनके साथ इमरान हाशमी के साथ वामिका गब्बी भी शामिल हैं। मेकर्स ने वामिका की विशेषता वाला एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उन्हें अदिवी शेष के साथ एक शक्तिशाली और रहस्यमय पोज में दिखाया गया है। वमिका का किरदार इस स्पाई थ्रिलर में एक नया, डायनामिक लेयर जोड़ने का वादा करता है।

जी 2 में अदिवी शेष और वामिका गब्बी और इमरान हाशमी के साथ मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। टी जी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल निर्मित, पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के तहत, जी2 ,तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment