स्नेहा बकली, दिया मुखर्जी और राजनंदनी का भोजपुरी लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई,10 अप्रैल (लाइव 7) अभिनेत्री स्नेहा बकली, दिया मुखर्जी और गायिका राजनंदनी का भोजपुरी लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ रिलीज हो गया है।

भोजपुरी लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को राजनंदनी ने गाया है। वहीं इस गाने के वीडियो में स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी नजर आ रही हैं।

इस गीत को लेकर स्नेहा बकली ने कहा कि ‘भोजपुरी में अच्छे अच्छे गाने करने को मिलेगा मैंने कभी सोचा नहीं था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए लक की बात है। मेरी कोशिश रहेगी मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और सभी की उम्मीद पर खरा उतरूं। इस गाने में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘मैं एक बार फिर कहना चाहती हूँ कि मैं बहुत लकी हूँ, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ीं हूँ। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे अच्छे से अच्छे गाने में काम करने का मौका मिल है। ‘रंगदार बाड़ा’ गाना में स्नेहा बकली और मैंने जमकर हुड़दंग किया है। हमारी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment