मुंबई, 26 दिसंबर (लाइव 7) अभिनेती स्नेहा बकली,गायिका सरस्वती सरगम और अभिनेता आर्य का लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ रिलीज हो गया है।
स्नेहा बकली, सरस्वती सरगम और आर्य की तिकड़ी में आया नया भोजपुरी लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ दर्शकों के बीच आ गया है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा बल्कि घर में बैठकर पढ़ाई कर रही है कि तभी उसके ी आर्य का फोन आता है। वह अपने ी को समझाती है कि अभी मैं पढ़ाई कर रही हूं, घर का बहुत सारा काम भी करना है, घर में मम्मी पापा भी हैं, तो अभी हम बात फ़ोन पर नहीं कर सकते हैं। लेकिन वह बार-बार फोन करके चाहता है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सरस्वती सरगम ने गाया है। इसके वीडियो में स्नेहा बकली और आर्य हैं।इस गाने को सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर छोटू लोहार, डीओपी एवं एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। डीआई भीमचन्द्राई मुर्मू ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
लाइव 7