स्टेज ने लॉन्च किया ‘हुक़ुम’ का म्यूज़िक

Live 7 Desk

जयपुर, 09 अप्रैल (लाइव 7) देश के प्रमुख क्षेत्रीय ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी राजस्थानी फिल्म हुक़ुम का म्यूज़िक लॉन्च किया।
इस अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान ने फिल्म का टाइटल ट्रैक पेश किया, जिसमें उनकी एनर्जी और आवाज़ से दर्शक थिरक उठे। इस गाने ने फिल्म की भव्यता और एक्शन थ्रिलर को पूरी तरह पेश किया। ठरकी छोकरो (पीके) और घूमर (पद्मावत) जैसे हिट्स के लिए मशहूर स्वरूप खान ने हुक़ुम के म्यूज़िक को भी अलग ही स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया है। इस मौके पर दो गाने लॉन्च किए गए जिनमें हुक़ुम टाइटल ट्रैक और राज दुलारी (लोरी) जो फिल्म की भावनाओं को दर्शाते हैं।

Share This Article
Leave a Comment