स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नज़र’ में अदिति शर्मा की होगी एंट्री

Live 7 Desk

मुंबई, 13 मई (लाइव 7) स्टार प्लस के सुपरनैचुरल शो ‘जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम’ में अभिनेत्री अदिति शर्मा, की एंट्री हो रही है।

अदिति इस शो में एक रहस्यमय और आकर्षक भूमिका निभाती नज़र आएंगी।

अपने किरदार पर बात करते हुए अदिति शर्मा ने कहा, मेरा किरदार उस वक्त एंट्री करता है, जब सब कुछ ठीक लग रहा होता है ,लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। विहान से शादी सिर्फ एक ट्विस्ट नहीं है, ये तो तूफान की शुरुआत है। वो एक तरफ नरम और प्यारी है, तो दूसरी तरफ रहस्यों से घिरी हुई है। उसका हर कदम एक मकसद के साथ होता है, उसकी हर खामोशी एक तूफान छुपाए हुए है। दर्शक यही सोचते रहेंगे , वो मरहम है या तबाही? मुझे ‘जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम’ में इस पेचीदगी को पर्दे पर लाने में बहुत मज़ा आ रहा है। असली खेल तो अब शुरू हुआ है।

‘जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम’ रात 7:40 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment