स्टार प्लस के रंगीन सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं गौरव खन्ना

Live 7 Desk

मुंबई, 15 मार्च (लाइव 7) जानेमाने अभिनेता गौरव खन्ना स्टार प्लस के रंगीन सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।

स्टार प्लस ने अपनी अलग और दिलचस्प कहानियों से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। इसी लिस्ट में सबसे पॉपुलर शो है अनुपमा, जिसने लगातार टीआरपी चार्ट्स पर राज किया है। अनुपमा के इस शानदार सफर में गौरव खन्ना का नाम खास है, जिन्होंने अनुज कपाड़िया के किरदार से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस साल गौरव खन्ना एक नए रोल में नजर आने वाले हैं। वह इस बार होली महासंगम एपिसोड को होस्ट करेंगे। यह एपिसोड रंगों, खुशी और एकजुटता का शानदार जश्न होगा, जिसमें टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।

गौरव खन्ना ने इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकर अपनी एक्साइटमेंट और प्राउड फीलिंग शेयर की। उन्होंने कहा, होली महासंगम एपिसोड का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है क्योंकि ये हमें एक साथ ढेर सारी मस्ती और खुशी देता है। इस स्पेशल एपिसोड को होस्ट करना एक शानदार मौका है, जिससे हमें अपने फैंस से जुड़ने का मौका मिलेगा। होली खुशियों का त्योहार है और स्टार प्लस पर इस कलरफुल सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। स्टार प्लस हमेशा से बेहतरीन कहानियों का घर रहा है और इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment