स्‍टानिकजई ने अधिकारियों से मीडिया पर दबाव बंद करने का किया आह्वान

Live 7 Desk

काबुल 19 दिसंबर (लाइव 7) अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री शिर शेर मोहम्मद अब्बास स्‍टानिकजई ने कहा कि अधिकारियों को मीडिया पर दबाव डालना बंद करना चाहिए और उन्हें देश के हित में स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए।
अफगान समाचार एजेंसी एरियाना न्यूज ने बुधवार को काबुल में ‘इस्लामिक व्यवस्था को मजबूत करने में मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित सेमिनार में श्री स्‍टानिकजई के हवाले से यह बात कही। श्री स्टानिकजई ने कहा, “ मीडिया की समस्याओं को सुना जाना चाहिए, उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए और उनके लिए स्वतंत्र रूप से अपना काम करने के लिए माहौल अनुकूल होना चाहिए।”

Share This Article
Leave a Comment