नयी दिल्ली 24 जुलाई (लाइव 7) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में कला उत्सव 2025 ‘आवासीय कलाकार कार्यक्रम’ में झारखंड, ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल के कलाकारों से मुलाकात की और उनके द्वारा बनाए गये उत्पादों की प्रदर्शनी देखी।
राष्ट्रपति भवन सचिवालय के अनुसार सोहराय, पट्टचित्र और पटुआ कला के ये 29 कलाकार आवासीय कलाकार कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 24 जुलाई तक राष्ट्रपति भवन में रहे।
कलाकारों का आवासीय कार्यक्रम ‘कला उत्सव’ भारत की कलात्मक परंपराओं की भावना का उत्सव है। यह सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में जीवंत कला परंपराओं की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है। इस कला उत्सव ने कई पीढ़ियों से कला के विविध रूपों को प्रचलित बनाये रखने वाले लोक, आदिवासी और पारंपरिक कलाकारों को भी एक मंच प्रदान किया है।
राष्ट्रपति ने कलाकारों द्वारा आवासीय कार्यक्रम के दौरान बनाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने भारत के महत्वपूर्ण पारंपरिक कला रूपों में उनके योगदान की सराहना की और उनके भावी कलात्मक प्रयासों में सफलता की कामना की।
लाइव 7
सोहराय,पटचित्र और पटुआ कला के कलाकारों की प्रदर्शनी देखी मुर्मु ने
Leave a Comment
Leave a Comment

