मुंबई, 04 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता- फिल्मकार सोहम शाह ने बताया कि फिल्म तुम्बाड के निर्माण के वक्त वीएफएक्स कंपनी को अपने विज़न पर यकीन दिलाने के लिये उनकी टीम कान्स गयी।
तुम्बाड को पर्दे पर लाने की अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सोहम शाह ने बताया, मेरे दिमाग में तुम्बाड की जो तस्वीर थी, वो इतनी साफ थी कि मुझे पता था यदि मैंने इसे छोड़ दिया, तो शायद ऐसा प्रोजेक्ट मुझे दोबारा कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया फिल्म बनाते समय सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक सही वीएफएक्स टीम ढूंढना था। हम एक स्वीडिश कंपनी के साथ काम कर रहे थे, लेकिन देरी की वजह से उन्होंने हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। उनका भरोसा जीतने के लिए, हम अपनी टीम के साथ कान्स गए जिससे वीएफएक्स कंपनी को अपने विज़न पर यकीन दिला सकें।हमने फिल्म को जल्दी खत्म करने की जल्दबाजी नहीं की। हमने कोई शॉर्टकट नहीं लिया। जहां जरूरी लगा, वहां रीशूट किया, वक्त लिया और यह ध्यान रखा कि फाइनल प्रोडक्ट परफेक्ट हो।
फिल्म तुम्बाड का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया था और इसे सोहम शाह, आनंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने प्रोड्यूस किया। कहानी तुम्बाड नाम के गांव की है, जहां एक प्राचीन और भयानक राक्षस एक खंडहर हो चुके किले में छुपे अनमोल खजाने की रक्षा करता है। तुम्बाड 2, सात मार्च 2025 को रिलीज़ होगी।
समीक्षा
लाइव 7