सोनी सब ने नये शो ‘वीर हनुमान’ की घोषणा की

Live 7 Desk

मुंबई, 31 जनवरी (लाइव 7) सोनी सब ने अपने नये शो ‘वीर हनुमान’ की घोषणा की है।

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है। यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा ,जिसमें उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर उनकी दिव्यता और महानता की खोज तक शामिल होगी।

इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ आरव चौधरी हनुमान के पराक्रमी पिता केसरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनकी माता अंजनी की भूमिका सायली सालुंके निभाएंगी। माहिर पांधी शक्तिशाली बाली की भूमिका में नजर आएंगे, जो हनुमान के जीवन में एक अहम किरदार है।‘वीर हनुमान’ जल्द हीं सोनी सब पर शुरू होगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment