मुंबई, 11 मार्च (लाइव 7) सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘चमक 2 : द कंक्लूज़न’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘चमक 2 : द कंक्लूज़न’ को रोहित जुगराज ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसे गीतांजलि महेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, जिनमें परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और अकासा सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल भी एक खास भूमिका में नजर आएंगे।
रोहित जुगराज ने कहा, संगीत हमेशा से ‘चमक’ की जान रहा है, लेकिन इस बार यह काला की बदले की कहानी का हिस्सा बन गया है। हर धुन, हर गीत और हर ताल उसके दर्द, गुस्से और इरादे को और मजबूत बना देता है। यह सीजन सिर्फ बदले की कहानी नहीं, बल्कि संगीत और हिम्मत के जरिए न्याय पाने की जंग है।”
‘चमक 2: द कंक्लूज़न’, चार अप्रैल से सिर्फ़ सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।
लाइव 7