सोनीपत की मंडियों में 3,65,429 टन गेहूं की आवक

Live 7 Desk

सोनीपत, 24 अप्रैल (लाइव 7) हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न मंडियों में बुधवार देर शाम तक तीन लाख 65 हजार 429 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
यह जानकारी गुरुवार को उपायुक्त मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया तीन लाख 65 हजार 429 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक लाख 14 हजार 31 टन, हैफेड एक लाख 50 हजार 683 टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग 76 हजार 977 टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) दस हजार 842 टन गेहूं एवं आमजन के द्वारा (कमर्शियल गेहूं) 12896 टन गेहूं की खरीद की है।

Share This Article
Leave a Comment