सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में शादी की कैटरिंग का मुकाबला

Live 7 Desk

मुंबई, 12 मार्च (लाइव 7) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में इस सप्ताह हिना खान और रॉकी जायसवाल अपनी शादी के लिए परफेक्ट कैटरिंग सर्विस चुनने के लिए आये हैं।

इस हफ्ते सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में कुछ खास होने वाला है, क्योंकि हिना खान और रॉकी जायसवाल एक नए मिशन के साथ इस शो में आ रहे हैं। शो में इस हफ्ते शादी की कैटरिंग थीम पर मुकाबला होगा जहां दो टीम लड़की वाले और लड़केवाले के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

आने वाले एपिसोड को लेकर जज रणवीर बरार ने कहा, “शादी के मेनू को क्यूरेट करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।” और जैसा कि किसी भी शादी में होता है, लड़कीवालों और लड़केवालों के बीच एक मज़ेदार मुकाबला होना तो तय ही है! टीम लड़कीवाले की ओर से फैसल शेख, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, और गौरव खन्ना पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, टीम लड़केवाले में राजीव अदातिया, उषा नाडकर्णी, निक्की तंबोली और दीपिका कक्कड़ रसोई में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं।

मज़ेदार कुकिंग चैलेंज के दौरान हिना और रॉकी ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बात की।

हिना खान ने कहा, “मैंने रॉकी को सालों पहले अपने पहले शो के सेट पर देखा था। वह किसी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर को रिप्लेस करने आए थे। बिना मिले ही मैं उन्हें नापसंद करने लगी थी, क्योंकि मैं जजमेंटल थी! लेकिन रॉकी काफी अच्छे इंसान निकले और उनके काम करने के तरीके ने मुझे बहुत प्रभावित किया। हमारा कनेक्शन काम के ज़रिए बढ़ा और हम लंबे समय तक दोस्त बने रहे।” रॉकी ने मुस्कुराते हुए कहा, “हमारे रिश्ते में प्यार से पहले एक-दूसरे के लिए सम्मान आया था। हिना बेहद मेहनती और टैलेंटेड हैं, इसलिए मुझे उनकी योग्यता से प्यार हुआ। हम रोज़ एक-दूसरे को ग्रीट करते थे और बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन एक दिन जब हमने एक-दूसरे को गले लगाया, तो वह एहसास कुछ अलग था।” हिना ने कहा, “तभी हमें एहसास हुआ कि यह सिर्फ दोस्ती नहीं रही।”

‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे प्रसारित होता है।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment