सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर का किरदार निभायेंगे अली फ़ज़ल

Live 7 Desk

मुंबई, 22 अप्रैल (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता अली फजल अपनी आने वाली फिल्म में सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर (पैपराज़ी) का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड के सबसे बहुप्रतिभाशाली कलाकारों में से एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कामयाबी हासिल कर चुके अली फज़ल अब अपने अगले प्रोजेक्ट में एक अनोखा किरदार निभाने जा रहे हैं। चर्चा है कि अली फजल इस बार एक सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर की भूमिका में नज़र आएंगे, जो ग्लैमर वर्ल्ड की तेज़ रफ्तार और उथल-पुथल भरी दुनिया को दर्शाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट अब अपने आखिरी चरण में है और फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि अली जल्द ही इस किरदार की तैयारी भी शुरू कर देंगे। यह फिल्म एक डार्क ड् ेडी होगी, जिसकी कहानी मुंबई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर आधारित है।

अली फजल हमेशा से हटकर और अलग तरह के किरदार चुनते आए हैं और यह रोल भी कुछ ऐसा ही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पैपाराज़ी संस्कृति के पीछे की असली सच्चाई को दिखाने की एक दिलचस्प कोशिश है। स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और प्री-प्रोडक्शन कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment