सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान से किये कड़े सवाल, पहलगाम हमले पर झूठी ‘कहानी’ को नहीं माना

Live 7 Desk

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली 06 मई (लाइव 7) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे “झूठे बयान” को मानने से इनकार कर दिया और पूछा कि क्या पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा परिषद में सोमवार को इस्लामाबाद द्वारा प्रस्तावित अनौपचारिक बैठक में सदस्यों ने बंद कमरे में पाकिस्तान से “कठिन सवाल किये”। सदस्यों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षणों और परमाणु बयानबाजी की आलोचना की।

Share This Article
Leave a Comment