नयी दिल्ली 10 फरवरी (लाइव 7) प्लेयर ऑफ द मैच रमेश क्षेत्री के दो शानदार गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली फुटबाल क्लब ने इंडियन एयर फोर्स को 3-0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग के एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लीग में टॉप पर चल रहे सी आई एस एफ प्रोटैक्टर ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को एक गोल से हराया। विजयी गोल प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य ने जमाया।
इस जीत के साथ सी आई एस एफ 17 मैचों में 37 अंक जुटा कर दौड़ में आगे बनी हुईं है l नेशनल के 19 अंक है। सुदेवा ने 14 मैच खेल कर 26 अंक बनाए हैं। एयर फोर्स 16 अंकों के साथ खतरनाक जोन में है।
सुदेवा की आसान जीत, सीआईएसएफ मुश्किल से जीती

Leave a Comment
Leave a Comment