वाशिंगटन, 12 दिसंबर (लाइव 7) अमेरिका के रक्षा विभाग की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा है कि मध्य सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमले में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने रविवार को कहा था कि उसके बलों ने मध्य सीरिया में आईएस के शिविरों और आतंकवादियों को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए, ताकि आतंकवादी समूह देश में मौजूदा अस्थिरता का फायदा न उठा सके। सुश्री सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “हमारा प्रारंभिक आकलन है कि वे सफल रहे और आप जानते हैं कि हमने रेगिस्तान में कई आतंकवादियों, आईएस आतंकवादियों को मार गिराया है। लेकिन हमलों को लेकर सही जानकारी प्राप्त करने में कुछ समय लगेगा।”
सीरिया में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका ने किये हवाई हमले
Leave a Comment
Leave a Comment