सीरिया की सेना ने पिछले दिन 120 आतंकवादियों को मार गिराया: रूसी सेना

Live 7 Desk

मास्को, 05 दिसंबर (लाइव 7/स्पूतनिक) सीरिया के सशस्त्र बलों ने रूस के सशस्त्र बलों की सहायता से पिछले दिन 120 आतंकवादियों को मार गिराया और 24 वाहनों को नष्ट कर दिया।
रूसी सशस्त्र बलों के मुख्य सैन्य राजनीतिक निदेशालय के उप प्रमुख ओलेग इग्नास्युक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है, ” सीरिया और रूस की सेना ने पिछले दिन, सभा स्थलों, चौकियों, आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और बम हमले किये। इसमें 120 आतंकवादी मारे गये और 24 वाहन, एक टैंक तथा एक गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिया गया।”
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment