सीतारमण ने तनोटराय माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

Live 7 Desk

जैसलमेर 22 दिसंबर (लाइव 7) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को जैसलमेर में भारत पाकिस्तान सीमा के निकट सीमा सुरक्षा बल के प्रसिद्ध तनोटराय माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
श्रीमती सीतारमण जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक के सिलसिले में स्वर्ण नगरी जैसलमेर के दौरे पर हैं। उनके तनोट माता मंदिर परिसर में पहुँचने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान के महानिरीक्षक एम एल गर्ग, उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ और 166 वी वाहिनी के (समादेष्टा) वीरेंद्र पाल सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
उन्होंने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को  ंजलि अर्पित की। तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा वित्त उनको गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके बाद उन्होंने तनोट परिसर में ऑडियो विजुअल और हथियार प्रदर्शनी का दौरा किया जहां पर सेना के अधिकारियों ने उनको ब्रीफ किया। उन्होंने तनोट क्षेत्र में निर्माणाधीन बॉर्डर टूरिजम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं दिशा निर्देश दिए।
श्रीमती सीतारमण ने विषम परिस्थियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बातचीत की एवं उनकी हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा की देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उन्हे आज गर्व की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने जैसलमेर में विश्व विख्यात सोनार किले का भी भ्रमण किया। वह किले में मंदिर पैलेस एवं जैन मंदिरों के शिल्प सौंदर्य देखकर अभिभूत हुई। किले में मौजूद सैलानियों में सीतारमण के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ सी मच गई।
सं  सिंह
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment