सीएम खेल प्रोत्साहन योजना के तहत निर्मित होंगे खेल मैदानः गोमा

Live 7 Desk

धर्मशाला, 27 जनवरी (लाइव 7) हिमाचल प्रदेश के आयुष एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री (सीएम) खेल प्रोत्साहन योजना के तहत खेल मैदान निर्मित होंगे।
श्री गोमा ने यहां कहा कि हमारी सरकार ने युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, डाइट मनी व यात्रा सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि की है। हाल ही में प्रदेश के 21 अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 14 करोड़ 77 लाख रुपये की इनाम राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment