नयी दिल्ली 22 मार्च (लाइव 7) तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का विजेता तय हो गया है। हालांकि अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैँ लेकिन पुलिस खेलों की चैंपियन सीआईएसएफ प्रोटैक्टर ने आज यहाँ अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर अपने 21वें मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी को 2 -1 से हरा कर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया है।
दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स एफसी ने गढ़वाल हीरोज पर 2 -0 की जीत दर्ज की। विजेता के गोल अखिलेश देवरानी औऱ के एल शिखर ने किए। सीआईएसएफ के लिए आदित्य औऱ शक्तिनाथ ओराओन ने गोल जमाए। पराजित सुदेवा का गोल जाजो प्रशान ने किया।
सीआईएसएफ का ख़िताब तय, गढ़वाल पिटी

Leave a Comment
Leave a Comment