सितंबर में सकल जीएसटी राजस्व 1.73 लाख करोड़ के पार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर (लाइव 7) चालू वित्त वर्ष में सितंबर महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सकल राजस्व संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी निदेशालय द्वारा मंगलवार को जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 152782 करोड़ रुपये रहा है जो सितंबर 2023 के शुद्ध संग्रह 147098 करोड़ रुपए से 3.9 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 में सकल जीएसटी संग्रह 173240 करोड़ रुपये रहा है जो सितंबर 2023 के 162712 करोड़ रुपए की तुलना में 6.5प्रतिशत अधिक है। सितंबर में संग्रहित राजस्व में सीजीटी 31422 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 39283 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 90594 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 44507 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 11941 करोड़ रुपये ,जिसमें आयात पर संग्रहित 883 करोड़ रुपये भी शामिल है।
शेखर,
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment