साय की कड़क चाय का जायका, अदरक वाली चाय ने जीता दिल

Live 7 Desk

रायगढ़ 05 फरवरी (लाइव 7) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की चुनावी गर्मी के बीच रायगढ़ में एक चाय की दुकान पर बुधवार को उस समय माहौल चाय की भाप से भी और गर्म हो गया, जब खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चाय बनायी।
यह कोई आम चाय नहीं थी, बल्कि अदरक वाली कड़क चाय, जिसे पीकर लोग बोले -“ वाह, सीएम साहब, आपकी चाय में भी दम है।”
दरअसल श्री साय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के समर्थन में रायगढ़ पहुंचे थे। पूरे जोश के साथ पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद वह सीधे जीवर्धन चौहान की मिनीमाता चौक स्थित चाय दुकान पहुंचे।
उन्होंने चाय की दुकान पर खुद स्टोव जलाकर अदरक, इलायची और चाय पत्ती डालने लगे, तो वहां मौजूद लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गयी। किसी ने कैमरा ऑन किया, तो कोई वीडियो बनाने में जुट गया। चाय बनने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को खुद चाय सर्व की।उन्होंने कहा , ““चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और उनका व्यवहार है।”
उन्होंने कहा , “एक साधारण कार्यकर्ता की मेहनत का सम्मान भाजपा में ही संभव है। जिस तरह चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने, उसी तरह जीवर्धन भाई भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनेंगे।”
अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment