नयी दिल्ली 29 दिसम्बर (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने साथी नेताओं को डराकर तथा राजनीतिक रूप से भ्रमित करके रखते हैं।
श्री सचदेवा ने रविवार को श्री केजरीवाल के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए ये बातें कहीं, जिसमें श्री केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा ने जांच एजेंसियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आप नेताओं के यहां छापे मारने तथा परिवहन विभाग में फर्जी मामला बना कर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
श्री सचदेवा ने श्री केजरीवाल के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशांत गोयल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे प्रशासनिक नोट (जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि परिवहन विभाग में मुख्यमंत्री के विरूद्ध किसी प्रकार की जांच नहीं चल रही है) ने पूर्व मुख्यमंत्री के झूठे दावों की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा कि हम काफी समय से कहते रहे हैं कि श्री केजरीवाल अपने साथी नेताओं को डरा कर तथा राजनीतिक रूप से भ्रमित करके रखते हैं और वही भ्रमजाल उन्होंने सुश्री आतिशी की जांच और सम्भावित गिरफ्तारी को लेकर भी फैलाना चाहा, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी ने उनके षडयंत्र की पोल खोल दी है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि श्री केजरीवाल ने अपनी ओछी राजनीति के लिए पहले खुद मुख्यमंत्री पद की गरिमा खराब की, अब सुश्री आतिशी को विवादास्पद विषयों में फंसा रहे हैं।
संतोष.
लाइव 7
लाइव 7
साथी नेताओं को डरा व भ्रमित कर रखते हैं केजरीवालः सचदेवा
Leave a Comment
Leave a Comment