नयी दिल्ली 01 अप्रैल (लाइव 7) नाविका सागर परिक्रमा अभियान के तहत समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने के पर निकली नौसेना की दाे अधिकारियों की स्वदेशी नौका तारिणी चाैथे चरण को पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रवेश कर गयी है।
भारत की महावाणिज्य दूत सुश्री रूबी जसप्रीत, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े की चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल लिसा हेंड्रिक्स और प्रिटोरिया में भारत के रक्षा सलाहकार कैप्टन अतुल सपहिया ने केप टाउन में आईएनएसवी तारिणी और इसके चालक दल का स्वागत किया। इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बैण्ड ने भी बंदरगाह पर जहाज का स्वागत करते हुए प्रस्तुति दी।
सागर परिक्रमा पर निकली तारिणी केप टाउन पहुंची

Leave a Comment
Leave a Comment