सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने भारतीय बाजार में पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की

Live 7 Desk

मुंबई, 31 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने पहले दिन भारतीय बाजार में 26 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

सलमान खान की आखिरी फिल्म टाइगर 3 वर्ष 2023 में रिलीज हुई थी। सलमान खान की फिल्म सिकंदर के रिलीज का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। सलमान खान ज्यादातर ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करना पसंद करते हैं। ईद के एक दिन पहले 30 मार्च को सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

साजिद नाडियाडवाला फिल्म सिकंदर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, जो पहले आमिर खान की लेकर सुपरहिट फिल्म गजनी को निर्देशित कर चुके हैं। इस एक्शन-ड् ा में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म सिकंदर के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने पहले दिन भारतीय बाजार में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि सोमवार को को ईद की छुट्टी पर सलमान को दर्शकों से ईदी जरूर मिलेगी और ‘सिकंदर’ की कमाई में तेजी आएगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment