सरस फूड फेस्टिवल: 25 राज्यों के 300 से अधिक उत्कृष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (लाइव 7) स्वाद और संस्कृति का संगम सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर एक से 17 दिसंबर तक किया जायेगा। मेले में लोग 25 राज्यों के 300 से अधिक उत्कृष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
केंद्रीय ग् ीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित और राष्ट्रीय ग् ीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) तथा कुडुंबश्री द्वारा समर्थित इस फेस्टिवल में राजधानी के लोगों को एक बार फिर भारतीय संस्कृति और खान-पान की झलक दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में दिखाई देगी। सरस फूड फेस्टिवल के तहत दिल्ली और समीपवर्ती राज्यों के लोग 25 राज्यों की संस्कृति और स्वाद के संगम से न केवल रूबरू हो सकेंगे, बल्कि इन राज्यों के सामाजिक ताने-बाने के बारे में भी जान सकेंगे और वहां की प्रसिद्ध व्यंजनों से परिचित हो सकेंगे और व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ ले सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment