सरफराज के शतक से भारत ने मैच में की वापसी

Live 7 Desk

बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (लाइव 7) सरफराज खान (125 नाबाद) और ऋषभ पंत (53 नाबाद) के बीच 113 रनो की अविजित भागीदारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन भोजनावकाश तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिये थे। सरफराज और ऋषभ ने लंच तक मात्र 132 गेंदों में 113 रन टीम के लिये जुटा चुके थे। भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से 12 रन पीछे है।
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दबाव में अद्भुत धैर्य का प्रदर्शन किया और कीवी गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर जवाब अपने बल्ले से दिया। सरफराज के प्रतिभाशाली प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आज के खेल के पहले सत्र में निराशा हाथ लगी। सरफराज ने पहला टेस्ट शतक बैकफुट में जाकर कवर क्षेत्र में एक जोरदार प्रहार से पूरा किया।

Share This Article
Leave a Comment