सरकार का हर निर्णय गरीब, मजदूर, आम जन की भलाई के लिये है: सूद

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 जून (लाइव 7) दिल्ली के गृह, विद्युत, शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गरीब कल्याण को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानती है और हमारी सरकार का हर निर्णय गरीब, मजदूर और आम जन की भलाई के लिए है।
श्री सूद ने दिल्ली सरकार के ‘100 दिन विश्वास के, 100 दिन सेवा के’ अभियान के तहत बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चल रही सरकार गरीब कल्याण को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानती है। उन्होंने कहा कि ‘अंत्योदय हमारा संकल्प है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है’ यह नारा केवल बयान नहीं, बल्कि इस सरकार की कार्यशैली का हिस्सा है। सरकार ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन को सरल बनाने के लिए अनेक योजनायें प्रारंभ की हैं। दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों और निम्न आय वर्ग के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है। खासकर उन वर्गों के लिये योजनायें बनायी गयी हैं, जिन्हें वर्षों से उपेक्षित रखा गया था। यह सरकार गरीबों की आकांक्षाओं को केंद्र में रखकर योजनाओं का संचालन कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment