रौनियार वैश्य कल्याण समिति कोकर का 32वां वार्षिकोत्सव
रांची : रौनियार वैश्य कल्याण समिति कोकर का 32वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद को, भारत माता को, हेमचंद्र विक्रमादित्य को एवं भगवान गजानन को याद किया। इन सबों की तस्वीर पर सबसे पहले माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी लोग उपस्थित थे. वहीं मौके पर उपस्थित अतिथि डॉ विजय राज ने युवाओं को शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर बल दिया मौके पर उपस्थित सहित सभी लोगों ने उनकी बातों का सराहना की।
सबों ने बहुत ही आनंदपूर्वक दिनभर का समय बिताया. कई तरह की बच्चों की प्रतियोगिताएं हुई उसमें बच्चों ने काफी उत्साह से सभी प्रतियोगिता में भाग लिया. महिलाओं ने भी म्यूजिकल चेयर का एवं आपसी बातचीत का आनंद लिया. कई बुजुर्ग तो आपस में काफी दिनों के बाद मिले और काफी गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में विशेष परिचर्चा का विषय रहा कि हमारे बच्चों में अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार कैसे मिले इस विषय पर कई वक्ताओं ने प्रकाश डाला और कई तरह की नई बातें सामने आई.अंत में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ और सबों ने साथ बैठकर सामूहिक भोजन का आनंद लिया और सब ने एक दूसरे को मकर संक्रांति एवं अंग्रेजी नव वर्ष की बधाई दी. आप सभी मित्रों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई.