सनी कौशल का नया पंजाबी रैप गाना मिड एयर फ्रीवर्स रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 06 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता सनी कौशल का नया पंजाबी रैप गाना मिड एयर फ्रीवर्स रिलीज हो गय है।

सनी कौशल ने अपना नया रैप गाना मिड एयर फ्रीवर्स” रिलीज किया है। यह गाना उन्होंने मास अपील नाम की म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। फिल्म शिद्दतसे पहचान बनाने वाले सनी ने इस गाने के बोल खुद लिखे हैं और इसे गाया भी है।

गाने में सनी का पंजाबी अंदाज़ साफ नजर आता है। उनकी आवाज़ गहरे असर वाली है, जो गाने को और खास बनाती है। वीडियो में सनी ब्लैक सूट, दाढ़ी और स्टाइलिश चश्मे में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। उनका लुक गाने की वाइब से पूरी तरह मेल खाता है।

सनी कौशल ने कहा,यह एक बहुत मजेदार गाना है। मैंने इसे दिल से बनाया है और मुझे इसे बनाते हुए बहुत मजा आया। उम्मीद है कि लोगों को भी इसे सुनकर उतना ही मजा आएगा।

मास अपील के हेड नवजोत सिंह ने कहा,जब सनी के साथ इस गाने पर काम करने का मौका मिला, तो हमने तुरंत हां कह दिया। गाना बहुत अच्छा था और सनी का म्यूजिक को लेकर जोश देखकर हमें भरोसा हो गया कि ये सभी को पसंद आएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment