सदर बाजार में आग की घटना सरकार की विफलता का नतीजा :नरेश

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 12 जुलाई (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने सदर बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में आग की घटना को प्रशासनिक लापरवाही और दिल्ली सरकार की विफलता का नतीजा बताया है।
डॉ. कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा,“सदर बाजार में बिजली के तारों का खतरनाक जाल वर्षों से एक बड़े हादसे को दावत दे रहा था। इस पर समय रहते कार्रवाई न करना दिल्ली सरकार और नगर निगम प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा कि अगर यही आग रात में लगती, तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था। यह घटना हमारी आंखें खोलने के लिए काफी है।
उन्होंने कहा कि आग से सुरक्षा के लिए तय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस ज़िम्मेदार अधिकारियों और संबंधित विभागों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने दिल्ली सरकार और नगर निगम से मांग की कि जिन व्यापारियों का आर्थिक नुकसान हुआ है, उन्हें तत्काल राहत दी जाए। साथ ही, सदर बाजार समेत सभी पुरानी और घनी मार्केटों में बिजली के तारों के जाल को हटाने, प्रभावी अग्नि सुरक्षा प्रणाली लागू करने और पूरी बुनियादी अवसंरचना को आधुनिक बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाये।
संतोष. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment