नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (लाइव 7) भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जयंति से एक दिन पूर्व रविवार को दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अपनी जन्मस्थली क्षेत्र काली मस्जिद डीडीए फ्लैट्स (सीता बाजार वार्ड) में ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, श्री दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थिति रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार आनंद, पूर्व पार्षद श्री राकेश कुमार, प्रदेश भाजपा के सह-कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सचदेवा ने किया डॉ. अंबेडर की प्रतिमा का अनावरण

Leave a Comment
Leave a Comment