संयुक्त राष्ट्र दूत ने लीबिया में महिलाओं को सशक्त बनाने का किया आह्वान

Live 7 Desk

त्रिपोली, 09 मार्च (लाइव 7) लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) की प्रमुख हन्ना सेरवा टेटेह ने शनिवार को देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति में सुधार लाने का आह्वान किया।
सुश्री टेटेह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक बयान में कहा कि “यूएनएसएमआईएल सभी प्रासंगिक लीबियाई हितधारकों से महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने, उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने और उन्हें अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में योगदान करने तथा सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान करता है।”
उन्होंने नेतृत्व और निर्णय लेने के स्थानों तक समावेशी पहुंच को बढ़ावा देकर महिलाओं को समर्थन प्रदान करने एवं सशक्त बनाने का भी आग्रह किया।
बयान में उन्होंने कहा कि “लीबिया में महिलाओं, विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्र और राजनीतिक क्षेत्रों में शामिल महिलाओं को लगातार गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्थागत बाधाएं, भेदभाव और हिंसा उनकी पूर्ण और सार्थक भागीदारी में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।”
सुश्री टेटेह ने लीबियाई महिलाओं के अधिकारों को आगे बढ़ाने, समाज के सभी स्तरों पर उनकी सार्थक एवं सुरक्षित भागीदारी का समर्थन करने तथा सुरक्षा एवं समावेशन के लिए उनके आह्वान को बढ़ाने के लिए यूएनएसएमआईएल के समर्थन को दोहराया।
उल्लेखनीय है कि कल ही लीबिया में महिला मामलों के मंत्रालय ने निर्णय लेने वाले पदों पर महिलाओं की भूमिका बढ़ाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने तथा महिलाओं की स्थिति का समर्थन करने वाले एवं उनकी गरिमा को बनाए रखने वाले कानून अपनाने का आह्वान किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment