नयी दिल्ली 24 नवंबर (लाइव 7) संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली दिल्ली राज्य टीम की कप्तानी गढ़वाल हीरोज के कप्तान मिलिंद नेगी करेंगे। मोहित मित्तल को उप-कप्तान बनाया गया हैं।
प्रशासिनक प्रमुख एकलव्य सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अमृतसर में खेली जाने वाली चैम्पियनशिप में दिल्ली को अपने पूल में चंडीगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा का सामना करना है। चयन समिति के चेयरमैन रिजवान-उल-हक के अनुसार, विक्रांत गुप्ता हेड कोच, अजय कुमार सहायक कोच, और संदीप ढोले गोलकीपर कोच बनाए गए हैं। जोगिदंर रावत अन्य कोच, अजय कुमार मैनेजर और इम्यारिबा पोंगेनर फिजियो का दायित्व निभाएंगे। टीम में सुदेवा के छह और गढ़वाल के पांच खिलाडियों को शामिल किया गया है l
संतोष ट्रॉफी के लिए मिलिंद नेगी बनाये गये दिल्ली टीम के कप्तान
Leave a Comment
Leave a Comment