संघ के वरिष्ठ प्रचारक माणकचंद का निधन

Live 7 Desk

जयपुर, 30 जुलाई (लाइव 7) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक एवं पाथेय कण पत्रिका के संरक्षक माणकचंद (भाईजी) का बुधवार को जयपुर में निधन हो गया।
वह 83 वर्ष के थे। वह गत एक महीने से किडनी की बीमारी का इलाज ले रहे थे और उन्होंने एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। शाम को झालाना मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पूर्व पाथेय भवन में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें  ंजलि अर्पित की। उनके निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, श्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा   चंद बैरवा, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ सहित अन्य कई नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि अपना सम्पूर्ण जीवन संघ कार्य को समर्पित कर देने वाले श्री माणकचंद का जन्म दो नवम्बर 1942 को नागौर जिले के कसारी-बड़ा गांव में हुआ था। 1966 में वह पूर्णकालिक प्रचारक बने और छह दशक तक राजस्थान सहित विभिन्न स्थानों पर संगठनात्मक, बौद्धिक एवं वैचारिक कार्य में संलग्न रहे। वह पाथेय कण पत्रिका के प्रबंध संपादक के रूप में 34 वर्षों तक सक्रिय रहे। उन्होंने 1989 से पाथेय कण में प्रबंध संपादक की भूमिका निभाई और वैचारिक पत्रकारिता को नई दिशा दी। उनके संपादकीय नेतृत्व में यह पत्रिका भारतीय विचारधारा की मुखर और प्रतिष्ठित आवाज बनी। आपातकाल के कालखंड में उन्होंने जेल यात्रा भी की।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment