संकट के समाधान के लिए मणिपुर के संगठनों ने की चर्चा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली/इंफाल 30 जून (लाइव 7) मणिपुर के नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के एक सामूहिक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक ‘महत्वपूर्ण और व्यापक’ बैठक की।
इस बैठक में मणिपुर के तीन नागरिक समाजों का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। एएमयूसीओ के महासचिव प्रताप लीशांगथेम, सीओसीओएमआई के संयोजक खुरयाम अथौबा और एफओसीएस के अध्यक्ष बी.एम. याइमा शाह ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली।

Share This Article
Leave a Comment